मेरठ 31 जुलाई। कांवड़ मेले के दौरान ई रिक्शाओं के प्रचलन पर पूर्ण रूप से रोक प्रशासन द्वारा रोक लगायी गयी थी आज शिवरात्रि से एक दिन पूर्व कालीपल्टन मंदिर पर यहां से होकर काफी कांवड़िये जल चढ़ाने पहुंचते है लेकिन ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही या कुछ ओर जो भी हो बाला जी मंदिर के इर्द गिर्द दिनभर तीन पहिया ईरिक्शा आते और जाते रहे तथा एक जगह खड़े होकर यातायात व्यवस्था अस्त व्यक्त करते रहे जानकारों के अनुसार कालीपल्टन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष की बाला जी मंदिर के निकट खड़ी गाड़ी तथा एक ठेले में टक्कर मारी ओर भाग पुलिस की लापरवाही के चलते भाग गया। चित्र में ईरिक्शा आदि खड़ी नजर आ रही है।
#Live Meerut News
0 comments:
Post a Comment