कंकरखेडा रोहटा रोड पर सिंघावली गांव के सामने एक कार सवार दो युवतियों व उनकी मां को चलती कार से बाहर फेंक गया। तीनों की पहचान मां व बेटियों के रूप में हुई है। मां का नाम रीता व उसकी दोनों बेटियां काजल व रश्मि हैं। तीनों को पुलिस ने उठाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया। तीनों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत की खबर है। महिला सरूरपुर के हसनपुर गांव की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि गृह-क्लेश के चलते पहले मां रीता ने बाद में दोनों जवान बेटियों को जहर खिला दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Translate Language
Sunday, 10 July 2016
- Google Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment