.
.
मेरठ 31 जुलाई। धार्मिक नगरी हरिद्वार में आज जल लेकर जाने वाले कांवड़ियों का रैला लगभग समाप्त हो गया अब जिनभक्तों को पवित्र नगरी के आसपास जल अर्पण करना है उनके अलावा सब अपने अपने गन्तव्यों के निकट यहां से जल लेकर पहुंच चुके है अब खड़ी कांवड़ों को छोड़ मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में कावंड़ियों का जोर आज रहा और यह भी वो कांवड़ियें भक्त है पुरा महादेव या विश्व प्रसिद्ध कालीपल्टन मंदिर और आसपास के शिवालयों में अपने इष्ट देव को शिवरात्रि के दिन जलअर्पण करेगे। जैसे जैसे दिन निकल रहा था और शाम निकट आ रही थी कालील्टन मंदिर पर शिवभक्तों का सैलाब बड़ता ही जा रहा था और आसपास के क्षेत्र 10 किलोमीटर तक में कांवड़ ही कांवड़ नजर आ रही थी। कालीपल्टन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष डाॅ महेश बंसल ने बताया की वैसे तो आज रात से शिवभक्तों ओर कांवड़ियों का जल शुरू हो जायेगा लेकिन 1 अगस्त को प्रांत 5 बजें से सिर्फ शिवभक्त कांवड़िये जल चढ़ायेगे। जब तक सभी शिवभक्तों का जल अर्पण ना हो जाये। डाॅ एमके बंसल ने बताया की सुबह 4 बजें पंडित श्रीधर त्रिपाठी द्वारा महाआरती की जायेगी जिसमें उस समय मौजूद भक्त बाहर रहकर भाग ले सकेेगे। पिछली कई वर्षो से अध्यक्ष के रूप में शिवभक्तों का जल अर्पण करा चुके डाॅ बंसल ने एक प्रश्न के उतर में बताया की लाखो कांवड़िये के जल चढ़ाने की सम्भावना है व्यवस्था और तैयारियों एवं भक्तों का जल बिना किसी बांधा के अर्पण कराने के लिए डीएम श्री जगत राज त्रिपाठी, एसएसपी, एसपी सिटी, एडीएम सिटी आदि सहित छावनी बोर्ड स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है तैयारियों में सिविल डिफेन्स सहित समाज सेवी संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है कमेटी द्वारा अन्नपूर्णा रोड पर संस्थाओं को निशुल्क स्टाॅल आबंटित किये गये है जहां वो भक्तों के लिए प्रसाद तैयार करा रहे है। पानी के लिए टैंकर बिजली के लिए 6 जनरेंटर लगवाये गये है तथा 25 सीसीटीवी कैमरें मंदिर और आसपास नजर रखे हुए है सीएमओ द्वारा चिकित्सा सुविधा के लिए स्टाॅल लगाया गया है तथा जुता स्टैंड अलग बना है डाॅ बंसल के अनुसार मंदिर के सामने वार्ड 6 की पार्षद मंजु गोयल दिनेश गोयल और गौरव गोयल ने खाने का भंडारा चला रखा है तो अन्नपूर्णा हाॅस्पिटल के बाहर भी आरकेबी फांउडेशन व अन्नपूर्णा चेरिटेबल हाॅस्पिटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया है
0 comments:
Post a Comment