आज दिनांक – 29/07/2016 को प्रात: ग्यारह बजे साईं शरणम् चैरिटेबल ट्रस्ट लालकुर्ती मेरठ एवं बेगमपुल व्यापार संध ने आपका बाज़ार पर कावड़ शिविर का उद्घाटन किया ! ठीक ग्यारह बजे भोले बाबा की आरती की गयी ! इसके पश्चात भोले बाबा को हलवे का भोग लगाया गया ! साईं शरणम् की संथापिका कुमारी मंदीप नंदा ने भोले बाबा को हलवे का भोग लगाया ! इस शिविर में सभी भोलो के लिए भरपूर भण्डारा वितरित किया जाता है ! यह शिविर तीन दिन चलाया जाता है जिसमें भोलो के लिए उनके रहने / खाने / सोने की भी व्यवस्था की जाती है ! राधा रानी एंड पार्टी ने भोले बाबा के भजन गाकर कार्यक्रम की शोभा बढाई ! साईं शरणम् एवं बेगमपुल व्यापार संध के सभी शिव भक्त कावड़ शिविर में उपस्थित थे ! कार्यक्रम को सफल बनाने में शामा कोहली , मंदीप नंदा , शशि अरोड़ा , मोनू , सोनू , आशू , प्रीति आदि का योगदान रहा !
Translate Language
Friday, 29 July 2016
- Google Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment