मेरठ : सामाजिक संगठन एफबीएफ (फस्र्ट बीम फांउडेशन) से जुडे सदस्यों ने बुधवार को बेटियों के सम्मान में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगों के संबंध में डीएम के माध्यम से एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम प्रेषित किया।
संगठन के अध्यक्ष राहुल गुप्ता के साथ दर्जनों महिला सदस्यों व छोटी बच्चियों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा इस दौरान संगठन की महिला सदस्य स्वाती गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार से बसपा नेताओं द्वारा स्वाती सिंह की 12 वर्षीय बेटी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर उसके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है उससे देश की समस्त बेटियों में रोष है तथा उसी घटना के विरोध में व बेटियों के आत्मसम्मान की वृद्धि के लिये उनकी संस्था प्रधानमंत्री से सख्त कानून बनाने की मांग करती है जिससे इस प्रकार की घटना दोबारा न हो सके। इस संबंध में एक ज्ञापन भी उन्होने डीएम को सौंपा। ज्ञापन देने वालां में अमित बंसल, आरना गुप्ता, दृष्टी, पलक, आनया, अन्नया, वैभवी मुल्तानी, कनिका, प्रज्ञा, निक्षिता, साक्षी आदि मौजूद रही।
0 comments:
Post a Comment