मेडिकल थाना क्षेत्र से चार दिन से लापता बैंक मैनेजर का सड़ा-गला शव पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर भावनपुर की काली नदी के पास से बरामद कर लिया है। हालांकि परिजनों ने मृतक की शिनाख्त से इंकार किया है।
बताते चलें कि खरखौदा के काजीपुर निवासी प्रताप सिंह कचहरी के कोआपरेटिव बैंक में प्रबंधक थे। उन्होंने मेडिकल क्षेत्र फैक्ट्री चलाने वाले राजकुमार, नरेश और दो अन्य लोगों को निजी तौर पर लाखों की रकम उधार दी थी। शनिवार की शाम वह राजकुमार से तकादा करने गए थे, इसी के बाद से वह लापता थे। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया हुआ था। एसओ मेडिकल रविन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने काली नदी के पास से एक सड़ा-गला शव बरामद किया है। आरोपियों के अनुसार उन्होंने शनिवार को ही गला घोंटकर प्रताप सिंह की हत्या कर डाली। उधर प्रताप के परिजनों ने शव की शिनाख्त से इंकार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
0 comments:
Post a Comment