Latest News

Translate Language

Thursday, 7 July 2016

एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाए बीस हजार

खरखौदा थानाक्षेत्र के खासपुर गांव निवासी एक युवक के एटीएम से चोरों ने एटीएम कार्ड बदलकर हजारों की नकदी उड़ाकर ले गये। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

खासपुर गांव निवासी सलमान पुत्र महमूद ने बताया कि उसका कस्बा स्थित स्टेट बैंक की शाखा में खाता है। जिसका उसने एटीएम ले रखा है। वह कस्बा स्थित एटीएम मशीन से रूपये निकालने पहुंचा। परंतु उसकी मशीन खराब होने के कारण वह कस्बा स्थित पीएनबी की शाखा में लगी एटएम मशीन से रूपये निकालने पहुंचा। तब उसने मशीन में अपना कार्ड लगाया।

परंतु किन्ही कारणों से मशीन उस समय कार्ड को पकड़ नहीं पाई, जिस पर वहां पर खड़े कई लोगों में से एक युवक ने कहा कि जरा कार्ड दिखाओ एक बार में लगा कर देखता हूं। उसके बाद उसने मशीन में कार्ड डालकर उसे दूसरा कार्ड बदलकर दे दिया और कहा कि मशीन में कुछ खराबी हो गई है। उसके बाद वह वहां से वापस चल दिया। जैसे वह कस्बा स्थित बस स्टैंड पर पहुंचा। तभी उसके मोबाईल पर खाते से 20 हजार व एक हजार रूपये निकलने के दो मैसेज आ गये। जिस पर उसने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है।
  • Google Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

Item Reviewed: एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाए बीस हजार Description: Rating: 5 Reviewed By: Live MEERUT
Scroll to Top