खरखौदा थानाक्षेत्र के खासपुर गांव निवासी एक युवक के एटीएम से चोरों ने एटीएम कार्ड बदलकर हजारों की नकदी उड़ाकर ले गये। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
खासपुर गांव निवासी सलमान पुत्र महमूद ने बताया कि उसका कस्बा स्थित स्टेट बैंक की शाखा में खाता है। जिसका उसने एटीएम ले रखा है। वह कस्बा स्थित एटीएम मशीन से रूपये निकालने पहुंचा। परंतु उसकी मशीन खराब होने के कारण वह कस्बा स्थित पीएनबी की शाखा में लगी एटएम मशीन से रूपये निकालने पहुंचा। तब उसने मशीन में अपना कार्ड लगाया।
परंतु किन्ही कारणों से मशीन उस समय कार्ड को पकड़ नहीं पाई, जिस पर वहां पर खड़े कई लोगों में से एक युवक ने कहा कि जरा कार्ड दिखाओ एक बार में लगा कर देखता हूं। उसके बाद उसने मशीन में कार्ड डालकर उसे दूसरा कार्ड बदलकर दे दिया और कहा कि मशीन में कुछ खराबी हो गई है। उसके बाद वह वहां से वापस चल दिया। जैसे वह कस्बा स्थित बस स्टैंड पर पहुंचा। तभी उसके मोबाईल पर खाते से 20 हजार व एक हजार रूपये निकलने के दो मैसेज आ गये। जिस पर उसने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है।
0 comments:
Post a Comment