Latest News

Translate Language

Thursday, 29 December 2016

तहसीलों पर राजस्व अमीन के सदस्यों ने किया धरना-प्रदर्शन Live Meerut News मेरठ 29-12-2016

राजस्व अमीन संघ उत्तर-प्रदेश के आहवान पर गुरूवार को मेरठ की सभी तहसीलों धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने मांगों को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी बी. चन्द्रकला को सौंपा।

धरने प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे कृष्णपाल अमीन ने कहा कि संघ अपनी मांगों को लेकर पिछले काफी समय से प्रदर्शन कर रहे है, कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके है, लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर उनके मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश भर के राजस्व अमीन अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर बैठ जायेंगे। संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश अमीन ने कहा कि कुछ अधिकारियों द्वारा सरकार अच्छा कार्य कर रही है, लेकिन कुछ अधिकारियों द्वारा सरकार को भ्रमित किया जाता है, जो बहुत गलत है।

अपनी मांगों में उन्होंने सजीनल के रूप में दी गई सेवाओं को जोड़कर सेवा लाभ प्रदान करने, संवर्ग का गे्रड़ वेतन दो हजार रूपये से बढ़ाकर 28 सौ करने, पदोन्नति व्यवस्था बहाल करने, पात्र समस्त संग्रह अमीनों को द्वीतीय प्रोन्नति वेतनमान प्रदान करने नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर मोटरसाईकिल भत्ता प्रदान करने आदि की मांग की। धरना प्रदर्शन में सुभाष, अमीन, नफीस, राकेश शर्मा, अजय गुप्ता, विक्रम सिंह, गजेन्द्र सिंह, मनोज, प्रदीश शर्मा, दिनेश आदि उपस्थित रहे।
  • Google Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

Item Reviewed: तहसीलों पर राजस्व अमीन के सदस्यों ने किया धरना-प्रदर्शन Live Meerut News मेरठ 29-12-2016 Description: Rating: 5 Reviewed By: Ashish
Scroll to Top