एक निजी नर्सिंग होम के संचालक के बेटे की कार लडकी का पीछा करते-करते साकेत में एक कोठी की दीवार से जा टकरायी। मेडिकल थाना क्षेत्र के निजी नर्सिंग होम के संचालक का बेटा ब्रहस्पतिवार दोपहर को दोस्तों के साथ अपनी कार में तेज रफ्तार से एक लडकी का पीछा कर रहा था। सिविल लाइन के पाॅश एरिया साकेत में एक कोठी में उसने अपनी कार घुसा दी और दीवार से कार टकरा गई। तेज आवाज के साथ हुए धमाके के साथ कोठी की दीवार गिर गई। कोठी मालिक ने नर्सिंग होम के संचालक के पुत्र को पकडकर पुलिस को सौंप दिया। पीछे-पीछे पहुंचे नर्सिंग होम संचालक ने कोठी मालिक से लडके की गलती पर माफी मांगते हुए दीवार सही कराने की जिम्मेदारी ली। काफी देर बाद माफी मांगने पर मामला शान्त हुआ।
Translate Language
Thursday, 7 July 2016
- Google Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment