मवाना-फलावदा के गांव नंगला हरेरू को उत्तर प्रदेश का पहला पूर्णतया कैशलेस गांव बन जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। पंजाब नैशनल बैंक मवाना शाखा द्वारा गोद लिये गये इस गांव की आबादी लगभग 7000 की है। पीएनबी ने इस गांव को किटी गांव का नाम दिया है। गुरुवार को नंगला हरेरू गांव में आयोजित एक समारोह में गांव को पीएनबी द्वारा यूपी के प्रथम पूर्णरूपेण कैशलैस गांव बनाने के लिए गोद लिये जाने के आयोजन का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आलोक सिन्हा ने किया।
मंडलायुक्त आलोक सिन्हा, जो स्वयं भी टेक्नोसेवी हैं, ने पीएनबी के इस कदम को आम जन को डिजिटल बैंकिंग से रूबरू कराने और कैश रहित व्यवहार करने में भय और संकोच समाप्त करने का एक बड़ा प्रयास बताते हुए, इसे भविष्य की जरूरत के रूप में रेखांकित करने और ग्रामवासियों को इस साहसिक पहल के लिये बधाई दी। उन्होंने इस कार्य में सक्रिय सहयोग देने वाले ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कियेे।
मुख्य विकास अधिकारी विशाख जी ने ग्रामवासियों द्वारा कैशलेस भुगतान का डिमॉंस्ट्रेशन देखा और उन्हें इसके सफलता पूर्वक उपयोग करने पर बधाई देते हुए जिले के अन्य गावों को प्रेरणा लेने को कहा। विशिष्ट अतिथि पीएनबी के अंचल प्रबंधक विवेक झा ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार हमारा बैंक लोगों को डिजिटल साक्षर बनाने हेतु सघन मुहिम चला रहा है। पीएनबी यूपी आई के माध्यम से 19 बैंकों के खाताधारकों के मध्य परस्पर लेन देन हो सकता है तथा श्किटी्य के माध्यम से पीएनबी बटुआ धारक इसके अलावा कई तरह के बिल भुगतान भी कर सकते हैं. ?
अंचल प्रबंधक विवेक झा ने कहा कि समारोह में गांव के दूकानदारों ने स्टाल लगाये जहां सभी लेन देन नकदी रहित वातावरण में पी एन बी किटी के माध्यम से किया गया??पी एन बी के स्टाफ ने पिछले पन्द्रह दिनों से इसकी तैयारी की थी। नंगला हरेरू के 4500 खाते पी एन बी मवाना शाखा में खुले हैं, 2000 से अधिक एटीएम रुपे डेबिट कार्ड जारी किये गये हैं, 400 से ज्यादा ग्रामवासियों के मोबाइल फोनों में पी एन बी किटी जो पीएनबी का डिजिटल बटुआ है, डाउनलोड करा दिये गये हैं जिनके माध्यम से सभी गांव के 30-35 दूकानदार डिजिटल बैंकिंग चैनलों से सुविधाजनक रूप से व्यवहार कर रहे हैं। इसमें नकदी कहीं आड़े नहीं आ रही है।
मण्डल प्रमुख समीर बाजपेयी ने पीएनबी मेरठ मण्डल द्वारा नोटों के विमुद्रीकरण के उपरांत ग्राहकों की सुविधा के लिये उठाये गये कदमों की जानकारी दी और कैशलेस व्यवहार के चार मुख्य प्लेट फॉर्मों के बारे मे विस्तार से बताया। जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है वे यूएसएसडी अर्थात ्य99रु का प्रयोग करके, रुपे कार्ड धारक स्वाइप मशीन से एवं स्मार्ट फोन धारक इनके अलावा पीएनबी यूपी आई व श्किटी्य के माध्यम से कैशलेस काम कर सकते हैं। बाजपेयी ने कहा कि इसमें कोई भी असुविधा नहीं है और न ही ये जटिल हैं। इसके अलावा आधार कार्ड धारक भी अपना आधार नम्बर बताकर और डिवाइस में अंगूठे की छाप देकर भुगतान कर सकते हैं।
इस मौके पर पी एन बी स्टाफ ने हाथों में विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखी हुई तख्तियां पकड़े हुए गांव में पैदल मार्च किया जिसमें बड़ी संख्या में गांववाले भी सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मवाना अरविन्द कुमार सिंह मंडल कार्यालय से मुख्य प्रबंधक अखिलेश मिश्रा, मवाना शाखा के मुख्य प्रबंधक पृथ्वी राज मीणा प्रमुख संजीव शर्मा वरिष्ठ प्रबंधक पीके गोयल, वरिष्ठ प्रबंधक (मार्केटिंग) राजेश वर्मा व दीपक ननवानी व सर्वयूपी ग्रामीण बैंक के चेयरमेन अनिल शर्मा ग्राम प्रधान फुरकान अली व ग्राम पंचायत सदस्य अन्य लोग मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment