गुरूवार को सारथी सोशल वेलफेयर सोसायटी अपना प्रथम स्थापना दिवस मनाते हुए जरूरतमंद बच्चों में कपड़ों और खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर सारथी के पदाधिकारियों ने संस्था का एक वर्ष पूरा होने पर हर्ष जताते हुए एक-दूसरे को बधाई दी।
सारथी सोशल वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष कल्पना पांडे और सचिव अशोक शर्मा के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने अपना प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर रजबन बाजार स्थित लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाई स्कूल में बच्चों के साथ मनाया। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े, स्वेटर, मौजे और खाद्य सामग्री का वितरण किया। संस्था के पदाधिकारियों ने अपने सभी साथियों को स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या हेमा पंत ने भी सारथी की टीम की सराहना की। संस्था के पदाधिकारियों ने शपथ ली कि भविष्य में भी संस्था का हर सदस्य जरूरतमंदो की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगा। इस मौके पर दुर्गेश पांडे, वंदना आहूजा, पीयूष गोयल, राजीव शर्मा, विकास शर्मा, हसीन अहमद, सुमन शुक्ला, प्रवीन शर्मा, शैंकी वर्मा, प्रथम अग्रवाल, संगीता शर्मा और शिवकुमार यादव आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment