Latest News

Translate Language

Saturday, 31 December 2016

मोबाइल चोर से भिड़ गयी छात्रा Live Meerut News 31-12-2016

यह है मेरठ की बेटियों की बहादुरी । यहां बेटियां डरती नहीं डटकर मुकाबला करती हैं । अपना मोबाइल बचाने के लिए बीच सड़क पर बदमाशों से भिंडी बीटीसी छात्रा के सामने बदमाश को सरेंडर करना पड़ा । एक साथी तो दुम दबा कर भाग गया। । बीटीसी की छात्रा नीतू मूल रूप से हापुड़ से गढ़मुक्तेश्वर थाने के श्यामपुर गांव की रहने वाली है यह कंकरखेड़ा में अपने रिश्तेदार के घर रहती है । नीतू शुक्रवार शाम के समय रिक्शा में सवार होकर हापुड रोड पर लायल बुक डिपो से बुक खरीदने गई थी  । बुक खरीद कर सड़क पर आई तो पीछे से आए बाइक सवार ने मोबाइल छीन लिया तो उस लड़की ने पीछा कर एक बदमाश का गिरेबां पकड़कर खींच लिया । दूसरा बदमाश भागने में कामयाब हो गया है । इसी बीच पास की भीड़ और पुलिस पहुंच गई तथा पकड़े गए बदमाश को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।  बदमाश के कब्जे  से छात्रा का लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया । बाद में बदमाश और छात्रा को पुलिस लाल कुर्ती थाना ले गयी ।  एस एस आई नेहा चौहान ने बताया की छात्रा की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है । पकड़ा गया बदमाश देहलीगेट का रहने वाला ।
  • Google Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

Item Reviewed: मोबाइल चोर से भिड़ गयी छात्रा Live Meerut News 31-12-2016 Description: Rating: 5 Reviewed By: Mahavir Singh
Scroll to Top