Latest News

Translate Language

Saturday, 31 December 2016

दिल्ली के 21वें LG बने अनिल बैजल, केजरीवाल की मौजूदगी में ली शपथ LIVE MEERUT NEWS 31-12-2016

दिल्ली के 21वें उप-राज्यपाल के तौर पर अनिल बैजल ने शनिवार सुबह शपथ ली। राज निवास में सुबह 11 बजे उनका शपथग्रहण हुआ। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मंच पर मौजूद थे। शपथ लेने के बाद नए एलजी अनिल बैजल ने सीएम केजरीवाल से भी हाथ मिलाए।


बता दें, पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने 22 दिसंबर को एलजी पद से इस्तीफा दे दिया था। अनिल बैजल 1969 बैच के आईएस ऑफिसर हैं। वो अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय गृह सचिव रह चुके हैं। उन्होंने केंद्र सरकार में कई अहम भूमिकाएं निभाई हैं। इस से पहले वह थिंकटैंक विवेकानंद फाउंडेशन से जुड़े हैं। इसके अलावा बैजल दिल्ली विकास प्राधिकरण के वाइस प्रेसिडेंट रहे हैं और इनकी इमेज एक तेजतर्रार अफसर के तौर पर रही है। वो इंडियन एयरलाइंस के सीएमडी, प्रसार भारती के सीईओ, गोवा के डेवलपमेंट कमिश्नर के तौर पर भी काम कर चुके हैं।


एलजी से दिल्ली सरकार के रिश्ते कुछ खास नहीं थे। नए उपराज्यपाल के पदभार संभालने के बाद, ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि अब दिल्ली की राजनीति क्या रंग लेती है। दिल्ली सरकार और नए एलजी का किस तरह का समीकरण रहेगा।

  • Google Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

Item Reviewed: दिल्ली के 21वें LG बने अनिल बैजल, केजरीवाल की मौजूदगी में ली शपथ LIVE MEERUT NEWS 31-12-2016 Description: Rating: 5 Reviewed By: Ashish
Scroll to Top