सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव के बीच जारी तनातनी में पहला राउंड अखिलेश जीतते नजर आ रहे हैं। शनिवार को मुलायम और अखिलेश दोनों ने ही अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाई थी। करीब दस बजे अखिलेश की मीटिंग शुरू हुई। इसमें 198 से ज्यादा विधायकों के पहुंचने की खबर है। इसके अलावा, करीब 34 एमएलसी और वे प्रत्याशी भी पहुंचे हैं, जिनका नाम अखिलेश की लिस्ट में शामिल था। बता दें कि इस वक्त सपा के कुल 229 विधायक हैं, इनमें से आधे से ज्यादा के अखिलेश की मीटिंग में पहुंचने से उनका पलड़ा बेहद भारी नजर आ रहा है। वहीं, दूसरी ओर मुलायम यादव की मीटिंग में केवल 14 विधायक ही पहुंचे हैं। जिसमें अतीक अहमद, सुरेंद्र पटेल, पारस नाथ, राजकिशोर, अब्दुल हन्नान, कमाल युसूफ के अलावा शिवपाल भी मौजूद रहे।
Translate Language
Saturday, 31 December 2016
- Google Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment