Latest News

Translate Language

Thursday, 29 December 2016

आॅडिट ट्रायल मशीन का प्रस्तुतिकरण Live Meerut News मेरठ 29-12-2016

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, आज जनपद के 10 स्थानों पर वीवीपीएटी (वोटर वैरिफाइड पेपर आॅडिट ट्रायल) मशीन का डेमो प्रस्तुत किया गया, जिसका जनप्रतिनिधियों के समक्ष जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रकला ने बटन दबाकर मशीन का प्रस्तुतीकरण किया। जिलाधिकारी ने बचत भवन मे विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं आमजन के समक्ष वीवीपीएटी मशीन डेमो प्रस्तुत किया। 


उन्होंने कहा कि इस मशीन में ऐसी तकनीक का प्रयोग किया गया है जिसमें मतदाता को अपने पसंदीदा उम्मीदार को वोट के लिये बटन दबाने पर मशीन के स्क्रीन पर सात सेकेंड तक उसका क्रमांक, नाम व चुनाव चिन्ह प्रदर्शित होगा, जिसको वह स्वयं गोपनीय रूप से देख सकेगा और इससे निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता में उसका विश्वास बढेगा। उन्होंने बताया कि इस मशीन में प्रयोग होने वाले पेपर रोल की लाइफ पांच वर्ष होगी तथा इसमें 1500 मतदाताओं के डाटा स्टोर की क्षमता होगी, जो वोट का डाटा मशीन में सुरक्षित स्टोर रहेगा तथा वह एक रिकार्ड का काम करेगा।
  • Google Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

Item Reviewed: आॅडिट ट्रायल मशीन का प्रस्तुतिकरण Live Meerut News मेरठ 29-12-2016 Description: Rating: 5 Reviewed By: Ashish
Scroll to Top