Latest News

Translate Language

Thursday, 29 December 2016

शशिकला को मिली अन्नाद्रमुक की कमान Live Meerut News मेरठ 29-12-2016


AIADMK की जनरल बॉडी मीटिंग में गुरुवार को शशिकला को जयललिता का औपचारिक उत्तराधिकारी चुन लिया गया। तमिलनाडु में बदले महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में सत्तारूढ़ पार्टी की कमान जयललिता की सहयोगी रही शशिकला नटराजन को सौंप दी गई। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया कि फिलहाल जयललिता की राजनीतिक विरासत शशिकला ही संभालेंगी। पार्टी की ओर से यह महत्वपूर्ण निर्णय जनरल बॉडी की मीटिंग में गुरुवार सुबह लिया गया। चेन्नई में हुई बैठक में जयललिता का नाम अंतरराष्ट्रीय शांति नोबेल पुरस्कार के लिए भेजने का भी प्रस्ताव पास हुआ। इसके अलावा जयललिता के जन्मदिन को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में भी मनाने का निर्णय लिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता के निधन को एक महीना पूरा होने को है। इस दौरान पार्टी महासचिव के पद को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जाते रहे हैं। आखिरकार अब पार्टी ने शशिकला नटराजन के नेतृत्व में काम करने पर सहमति जता दी है।
  • Google Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

Item Reviewed: शशिकला को मिली अन्नाद्रमुक की कमान Live Meerut News मेरठ 29-12-2016 Description: Rating: 5 Reviewed By: Ashish
Scroll to Top