समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए संभावित 325 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। उसमें सूबे के सीएम अखिलेश यादव के ‘विश्वासपात्र’ कई उम्मीदवारों के नाम नहीं थे।
हालांकि, अखिलेश यादव ने अपने भरोसेमंद कैंडिडेट्स वाली 403 उम्मीदवारों की लिस्ट मुलायम सिंह यादव को सौंपी है। अब नजर गुरुवार को होने वाली उस मीटिंग पर होगी जो कि अखिलेश ने इन कैंडिडेट्स के साथ गुरुवार को बुलाई है। ऐसा माना जा रहा है कि इस मीटिंग में वह आगे की रणनीति तय कर सकते हैं। इसके साथ ही राज्य में समाजवादी पार्टी के भीतर 100 सीटों पर राजनीतिक उठापटक तेज होने के आसार हैं। चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव की तरफ से मुलायम सिंह यादव को सौंपी गई उनके 403 कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट मौजूद है। इस लिस्ट की तुलना जब मुलायम सिंह यादव की 325 कैंडिडेट्स वाली लिस्ट से की गई तो पता चला कि 218 उम्मीदवार ही मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की लिस्ट में कॉमन हैं।
0 comments:
Post a Comment