सऊदी अरब जाने की बात को लेकर दो भाईयों मेंआपस में झगड़ा हो गया। जिससे झुब्द होकर छोटा भाई ने कमरा बंद करके फांसी लगा ली। परिजनों ने कमरे का ताला तोड़कर देखा तो वह फांसी पर लटका हुआ था। जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए और घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना कोई कानूनी कार्रवाई किएयुवक को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।सरधना थानाक्षेत्र के पिठोलकर निवासी भोलूकुंदू का कहना है कि उसका बड़ा बेटा फुरकान सऊदी अरब जाने की तैयारी कर रहा था। उसका बीस वर्षीय पुत्र जुबैर भी सऊदीअरब जाने के लिए तैयारी किए हुए थे। इसके लिए वीजा सहित अनेक तैयारी कर रखी थी। यह भी बताया जा रहा है कि उसने अपने बड़े भाई फुरकान के जाने के लिए पैसा लगाया था। मंगलवार शाम करीब छह बजे फुरकान ने जुबैर को सऊदी अरब जाने से मना कर दिया, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद में वह आत्महत्या करने की बात कहकर अपने कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर दिया। घरवाले उसकी बात को मजाक समझते रहे। करीब आधे घंटे बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि जुबैर फांसी पर लटका हुआ था। जिसे देखते ही परिजनों में कोहराम मचा गया।
Translate Language
Tuesday, 26 July 2016
- Google Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment