Latest News

Translate Language

Tuesday, 26 July 2016

महिला के साथ छेड़छाड़ करने वालो के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर होगा मुकदमा कायम Live Meerut News मेरठ

मेरठ : विवाह समारोह के दौरान महिला के साथ छेड़छाड़ करने विरोध करने पर मारपीट करने व शिकायत करनेपर जान से मारने की धमकी देने वालों केखिलाफ कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया और निष्पक्ष जांच के आदेश दिए।सरधना थानाक्षेत्र के गांव कुलंजन निवासी तनवीर की पत्नी आयशा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए बताया था कीगांव में गत 13 जुलाई की शाम लगभग पांच बजे गांव के ही पवन की शादी के लिए घुड़चढ़ी हो रही थी, उसी समय मेरे अलावा गांव की बहुत से महिलाऐं भी अपने दरवाजों के सामने खड़े होकर घुड़चढ़ी देख रही थी। उसी के साथ गांव की इमराना भी थी, उसी समय घुड़चढ़ी में शामिल रमन गुप्ता पुत्र बिजेन्द्र, दीपक पुत्र दयानन्द, परम पुत्र देशराज, अशोक व जितेन्द्र पुत्रगण ऋषिपाल, उमेश गुप्ता पुत्र नरेश, सुशील गुप्ता पुत्र राजे, दीपक पुत्र अभीचन्द तथा उनके परिवार के कई लोग शराब पीकर नाच रहे थे।नाच रहे उक्त लोगों ने मेरी व इमरान पत्नी उस्मान की तरफ अश्लील इशारे करने शुरू किये तो सभी महिलाओं ने इसका विरोध किया। इसके बाद उक्त दबंग लोगों ने इमराना को बुरी नीयत से पकड़ लिया, इमराना वहां से जान बचाकर भागी तो उक्त लोगों ने उसे घर में आकर दबोच लिया इमराना की चीख पुकार सुनकर आये लोगों को देख उक्त लोग मारपीट करते हुए शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए पीड़िता ने जब इस मामले की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने जांच करने का आश्वासन दिया लेकिन आरोपियों से मिलकर कोई कार्यवाई नहीं की जिसके बाद पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली।

  • Google Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

Item Reviewed: महिला के साथ छेड़छाड़ करने वालो के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर होगा मुकदमा कायम Live Meerut News मेरठ Description: Rating: 5 Reviewed By: Ashish
Scroll to Top