मेरठ (सू0वि0) जिलाधिकारी जगत राज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे0 रविन्द्र गौड़ ने शिवरात्रि जलाभिषेक से पूर्व बाबा औघड़नाथ मन्दिर में पहुंचकर वहां की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियों को पूर्ण गम्भीरता व विशेष सर्तकता के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जलाभिषेक से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी चूक बर्दाशत नहीं की इसलिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी मन्दिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर अपनी पैनी नजर रखें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह मन्दिर व उसके आसपास सफाई व्यवस्था एवं पेय जल आदि की बेहतर व्यवस्था करें।
जिलाधिकारी ने मन्दिर परिसर में बनायें गये कन्ट्रोल का निरीक्षण करते हुए बताया कि मन्दिर परिसर में 25 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये गये जिससे मन्दिर व उसके आसपास की हर गतिविधियों पर बारिकी से नजर रखी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो श्रद्धालुगण आयंे उन्हें पंक्तिबंद्ध तरीके से मन्दिर में प्रवेश कराकर जलाभिषेक करायें तथा पंक्ति के आवागमन में कोई रूकावट न हो इस पर विषेश ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी ध्यान रखें कि शिवभक्तों को जाभिषेक के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हों।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे0 रविन्द्र गौड़ ने कहा कि मन्दिर परिसर व उसके आसपास रैपिड एक्शन फोर्स, एटीएस कमाण्डो व पीएससी सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है जो अपने दायित्वों का सतर्कता व गम्भीरता से निर्वहन करेंगे। उन्होंने बताया कि परिसर पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। मन्दिर परिसर पर पुलिस व्यवस्थाओं के प्रभारी एसपी क्राइम अजय सहदेव को बनाया गया है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर एस0के0 दूबे, अपर जिलाधिकारी वित्त/रा0 गौरव वर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर ओमप्रकाश, एसपी ट्रैफिक किरण यादव, नगर मजिस्ट्रेट केशव कुमार, एसीएम प्रथम राकेश कुमार, डीएसपी एलआईयू वी0के0शर्मा, सीओ पूनम सिरोही, सिद्धार्थ, सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
#live Meerut news
0 comments:
Post a Comment