चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल (मुख्य एवं सल्पीमेन्ट्री), द्वितीय प्रोफेशनल एवं फाईनल प्रोफेशनल पार्ट-1 एंव पार्ट-2 पाठयक्रमों में अध्ययरत छात्रों के परीक्षा फार्म विवि की वेबसाईट मेें आनलाईन भरे जायेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय ने दिशा-निर्देश जारी कर दिये है।
एमबीबीएस के छात्रों को परीक्षा फार्म भरते समय अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य होगा। परीक्षा फार्म पर अलग से फोटो लगाने पर परीक्षा फार्म निरस्त कर दिया जाएगा। परीक्षा फार्म एवं परीक्षा शुल्क ऑनलाईन के माध्यम से ही भरी जायेगी। विवि किसी भी स्थिति में ड्राफ्ट स्वीकार नहीं करेंगा। परीक्षा फार्म में वाछिंत सूचनायें इंटरनेट पर ऑनलाईन ही भरी जाएगी। परीक्षा फार्म को छात्रों को महाविद्यालय एवं संस्थान में जमा कराना होगा। विवि की वेबसाईड पर परीक्षा फार्म ऑनल लाईन 11जुलाई से उपलब्ध होंगे। ऑनलाईन परीक्षा फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 20 जुलाई होगी। भरे गये परीक्षा फार्म को संबधित महाविद्यालय व संस्थान में 21 जुलाई तक जमा हो सकेंगे। महाविद्यालय व संस्थान द्वारा परीक्षा फार्म को विवि में जमा करानें की अंतिम तारीक्ष 22 जुलाई घोषित की गयी है।
0 comments:
Post a Comment