Latest News

Translate Language

Saturday, 9 July 2016

मौका मिलने पर क्षेत्र में बहा दूंगा विकास की गंगा नगर में बनवाया जायेगा स्टेडियम : इमरान याक़ूब

सरधना ऐतिहासिक नगरी है यहाँ विश्व प्रसिद्ध चर्च इस बात का प्रमाण है। सरधना बेगम समरु की राजधानी भी रहा है इसके बावजूद भी सरधना विकास के मामले में बहुत ही पिछड़ा हुआ है। इसकी सीधी वजह है की इस क्षेत्र से अब तक चुने गए विधायक व सांसदों ने सरधना को नजर अंदाज किया है यहाँ की जनता से जो वादे किये उन्हें पूरा नहीं किया है। उक्त विचार बसपा के घोषित प्रत्याशी हाफिज इमरान याक़ूब ने नगर में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने युवाओं में खेल के प्रति उत्साह देखते हुए मौका मिलने पर विकास की गंगा बहाने के साथ सरधना में स्टेडियम बनवाने की भी घोषणा की।


शुक्रवार की रात अंसार क्लब की और से कालंद रोड स्थित नई बस्ती में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सरधना विधान सभा क्षेत्र से बसपा के घोषित प्रत्याशी हाफिज इमरान याक़ूब ने फीता काटकर व पहली बॉल फेंककर किया। हाफिज इमरान ने युवाओं में खेल के प्रति उत्साह को देखते हुए मौका मिलने पर नगर में स्टेडियम बनवाने की बात कही। उन्होंने सरधना के पिछड़ेपन को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किये। पहला मैच धर्मपुरा व तहसील रोड के खिलाडिय़ों के बीच हुआ।

इसके बाद धरमपुरा व खिर्वा जलालपुर, खाँजापुर व सरधना, कालंद व मुल्हेड़ा के बीच चले मैचों में फ़ाइनल मैच धर्मपुरा व तहसील (अ) के बीच खेला गया जिसमे धर्मपुरा टीम ने बाजी मारी। दूसरे नंबर पर तहसील रोड की टीम रही। फ़ाइनल में पहुंची टीम का क्लब के अध्यक्ष मोबीन अंसारी, हाजी जाहिद, हाजी मुरशद अंसारी, नवाब मालिक, हाफिज सुजाउद्दीन आदि ने इनाम के तौर पर 31 सो रूपये धनराशि भेंट कर सम्मानित किया। सामने खेल रही टीम को भी 21 सो रूपये भेटकर उसका हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर हाजी फारुख, हाजी आसिफ कुरैशी उर्फ़ बबलू, पूर्व सभासद शाकिर अंसारी, खुर्शीद अंसारी, कल्लू अंसारी, मोबिन मालिक, जमील मालिक, शहीद अब्बासी, फारुख राणा, इरफ़ान मिर्जा, आरिफ अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
  • Google Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

Item Reviewed: मौका मिलने पर क्षेत्र में बहा दूंगा विकास की गंगा नगर में बनवाया जायेगा स्टेडियम : इमरान याक़ूब Description: Rating: 5 Reviewed By: Live MEERUT
Scroll to Top