वेस्ट एंड रोड पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखना रोड सेफ्टी क्लब व यातायात पुलिस के लिये परेशानी बनती जा रही है। हालांकी इस दौरान सदस्यों के द्वारा पूरी मेहनत तो की जा रही है किंतु व्यवस्था है कि बनने का नाम ही नही ले रही है। इस दौरान स्कूल रोड पर ट्रक से लेकर बुग्गी तक आते जाते दिखे जिसे रोकने के लिये यातायात पुलिसकर्मियों को काफी मेहनत करनी पडी। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने सडक पर वाहनों को पार्क नही करने दिया गया तथा बच्चों को हेलमेट पहनने के लिये भी जागरूक किया। इस दौरान क्लब से जुडे अमित नागर की तो कई वाहन चालकों से नोकझोक तक हुई।![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgJqOHRkwZLFoenjt5GOmdl3JQwB_r8Yfm3oJVx1-Q8UgwvAsCgFbaukDBwzGLVvGjyxr9TfpacK5J6fRjVVd7_EOVpNkZOKCmdv2xLnuhydp8bri3E8tbn0qgCK0z7iu6vDp99NFhcmrQI/s640/13619956_630018077149926_3316766817359331_n-738322.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgJqOHRkwZLFoenjt5GOmdl3JQwB_r8Yfm3oJVx1-Q8UgwvAsCgFbaukDBwzGLVvGjyxr9TfpacK5J6fRjVVd7_EOVpNkZOKCmdv2xLnuhydp8bri3E8tbn0qgCK0z7iu6vDp99NFhcmrQI/s640/13619956_630018077149926_3316766817359331_n-738322.jpg)
0 comments:
Post a Comment