शाम 6:45 बजे पोस्टमार्टम के बाद जब पुलिस चारों शवों को लेकर बेगमपुल चौराहे पर पहुंची तो गुस्साए सैकड़ों व्यापारियों और लोगों की भीड़ ने पुलिस फोर्स को घेर लिया। पुलिस से जबरन चारों शवों को छीनकर बेगमपुल चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया।
मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग पूरी न होने तक भीड़ ने शव न उठाने देने की घोषणा कर दी। जबरन शव उठाने के प्रयास में व्यापारियों की पुलिस से तीखी झड़प हो गई। करीब पौन घंटा लगे भीषण जाम के दौरान चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था भी लड़खड़ा गई। काफी हंगामे के बाद पुलिस अफसरों के आश्वासन पर लोगों ने शवों को उठने दिया।
चारों शवों को पोस्टमार्टम के बाद एसपी सिटी ओपी सिंह यादव पुलिस फोर्स और आरएएफ की मौजूदगी में सदर बाजार ला रहे थे। इस दौरान जब शव बेगमपुल चौराहे पर पहुंचे तो गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ियां घेर लीं। लोगों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस से चारों शवों को छीनकर बेगमपुल चौराहे पर रख दिया।
भीड़ के आक्रोश को देखकर पुलिस अफसरों के हाथ-पांव फूल गए। सीओ कोतवाली और व्यापारी नेता जीतू नागपाल के बीच तीखी झड़प हुई। लोगों और व्यापारियों ने मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने के साथ ही नामजद कैंट बोर्ड के अफसरों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर दी।
करीब पौन घंटे तक बेगमपुल चौराहा जाम रहने से चारों तरफ का ट्रैफिक ठप हो गया। जीरो माइल तिराहा, बेगमब्रिज रोड, पीएल शर्मा रोड, आबूलेन और दिल्ली रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। काफी हंगामे के बाद पुलिस अफसरों ने आश्वासन दिया कि नामजद दो आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
अन्य की तलाश जारी है। पुलिस और प्रशासन पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद कराने के लिये जुटा है। राज्य और केंद्रीय अधिकारियों से लगातार अफसरों की बातचीत चल रही है। तमाम आश्वासनों के बाद लोगों ने शवों को उठने दिया।
तुम्हारी रोज सुनते है, आज हमारी सुनो
पुलिस ने कई व्यापारियों को समझाने की कोशिश की। जिस पर उन्होंने कहा कि तुम्हारी तो रोज सुनते हैं, आज हमारी सुनो। यहां कोई राजनीति नहीं, पीड़ित परिवार की हमदर्दी में लोग आए है। यह भीड़ कोई भाडे़ की नहीं, यह खुद चलकर आए हैं। पुलिस ने जबरदस्ती की तो बवाल हो जाएगा। पुलिस के समझाने के बावजूद भी गुस्साए लोग और व्यापारी नहीं माने।
रूट डायवर्जन करना पड़ा
बेगमपुल चौराहा जाम होने की सूचना पर एसपी ट्रैफिक किरन यादव और सीओ ट्रैफिक वंदना मिश्रा भी वहां पहुंच गईं। एसपी और सीओ ने जाम की स्थिति को देखते हुए जीरो माइल तिराहा, भैसाली बस अड्डा, बच्चा पार्क से रूट डायवर्जन कर दिया। करीब सवा घंटे बाद भारी मशक्कत के बाद यातायात व्यवस्था सुचारु हो पाई।
0 comments:
Post a Comment