एमसीटीएसएल द्वारा संचालित रोडवेज सिटी बसों में पैसेंजर्स की जेब ढीली होगी. एमसीटीएसएल की ओर से बस संचालन व किराए को लेकर रिपोर्ट कमिश्नर को सौंप दी गई है। एमडी संदीप लाहा ने बताया कि कोई खास फर्क यात्रियों पर नहीं पड़ेगा। नई व्यवस्था के तहत ही अब मासिक पास बनाए जाएंगे। मेरठ में जेएनएनयूआरएम की 120 बसों का संचालन किया जा रहा है। शहर के साथ ही ग्रामीण रूटों पर भी बसें चल रही हैं। इन बसों में मासिक पास की व्यवस्था चल रही है, जिसे एमसीटीएसएल ने रिवाइज कर दिया है। एमडी संदीप लाहा ने बताया कि मासिक पास से यात्रियों को राहत मिलेगी। इसे किमी के साथ चार श्रेणियों में बांटा गया है। साधारण यात्री के अलावा वरिष्ठ नागरिक, दसवीं कक्षा से कम कक्षा के विद्यार्थी, इससे अधिक के विद्यार्थियों की श्रेणियां बनायी गयी हैं।
मासिक पास के तहत ये होगा किराया-
किमी. साधारण वरिष्ठ 10वीं 10वीं
यात्री नागरिक से कम से अधिक
0-10 450 400 250 300
10-15 550 500 300 350
15-25 700 650 400 450
25 से 800 750 450 500
अधिक
सभी मार्ग 950 850 550 650
0 comments:
Post a Comment