ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शारदा रोड पर देर रात बदमाशों ने दो दुकानों में कुंबल करके हजारों की नकदी और लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। घटना को लेकर क्षेत्र के व्यापारियों में रोष है।
भगवती पैलेस निवासी सुभाष चंद्र गर्ग की शारदा रोड पर गर्ग प्रोविजन स्टोर के नाम से किराने की दुकान है। सुभाष ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ था और गल्ले के ताले टूटे हुए थे। सुभाष के अनुसार दुकान के पीछे स्थित खाली प्लॉट की ओर दीवार में कुंबल करके भीतर दाखिल हुए बदमाश करीब बीस हजार की नकदी और लाखों के किराने के सामान पर हाथ साफ कर गए। वहीं उनकी दुकान के नजदीक ही वीर नगर निवासी सुभाष बंसल की लोहे की दुकान की टीन उखाड़कर भीतर दाखिल हुए बदमाश नकदी और कीमती सामान ले उड़े। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को क्षेत्र के व्यापारियों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि सीओ कार्यालय के निकट ड्यूटी पर रहने वाले सिपाही कबाड़ी बाजार में उगाही में जुटे रहते हैं। पीड़ित व्यापारियों ने घटना की तहरीर दी है।
0 comments:
Post a Comment