मेरठ कैंट में सदर हनुमान चौक स्थित 210बी इमारत पर आज आखिरकार कैंट बोर्ड ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर दी। कल रात से ही छावनी परिषद की टीम ने कार्यवाही करने का पूरा मन बना लिया था। खबर लगते ही रात से ही अवैध कब्जेदारों ने हथौडे से खुद ही तोडना शुरू कर दिया था। आज सुबह दिन निकलते ही कैंट बोर्ड की टीम बुलडोजर लेकर 210बी पर पहुंची और कुछ देर में ही बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया। बिल्डिंग के मलबे में दीपक नान वाले अपने पूरे परिवार के साथ दब गए। अभी तक मलबे के अंदर से 4 लोगों की लाशों को निकाला जा चुका है। जिसमें दीपक शर्मा के अलावा उसका पुत्र आकाश उर्फ हनी व लेबर में काम करने वाले बिट्टू व गोविंदा शामिल हैं। मलबे में एक अन्य होमगार्ड ओमबीर के भी मारे जाने की खबर है। डीआईजी व एसएसपी मौके पर पहुंच गए।
Translate Language
Saturday, 9 July 2016
- Google Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment