Latest News

Translate Language

Saturday, 9 July 2016

कैंट बोर्ड ने गिरायी 210बी बिल्डिंग, कई लोग दबे | देखें वीडियो


चार लोग जिंदा दफन, रेस्क्यू जारी
मेरठ कैंट में सदर हनुमान चौक पर कैंट बोर्ड द्वारा की गई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही चार लोगों के लिए कब्रगाह बन गई। आज सुबह दिन निकलते ही 210बी पर चलाए गए बुलडोजर से गिरे मलबे की चपेट में आकर दीपक शर्मा का परिवार मौत के काल में समा गया। दीपक शर्मा नान वाले के अलावा उसका बेटा आकाश उर्फ हनी और उसके दो कारीगर बिट्टू व गोविंदा भी मलबे में दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

फिलहाल, एनडीआरफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया है। डीआईजी व एसएसपी मौके पर पहुंच गए हैं। उधर, व्यापारियों ने एकत्र होकर कैंट बोर्ड के खिलाफ मेरठ बंद का ऐलान कर दिया है। भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व कैंट विधायक व्यापारियों के साथ सदर थाने का घेराव करने पहुंच गए हैं।

देखे विडियो



सदर थाने पर जबर्दस्त हंगामा
मेरठ कैंट में सदर हनुमान चौक स्थित 210बी बिल्डिंग पर कैंट बोर्ड की ध्वस्तीकरण कार्यवाही के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों ने कैंट बोर्ड के सीईओ राजीव श्रीवास्तव समेत चार अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, सदर बाजार थाने में सांसद व कैंट विधायक के अलावा व्यापारियों ने घेराव करते हुए जबर्दस्त हंगामा कर दिया। व्यापारियों ने मेरठ बंद का ऐलान कर दिया है। मौके पर हालात को तत्काल राहत बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ के आईजी अमरेन्द्र सेंगर दिल्ली से पहुंच गए हैं। आईजी सुजीत पांडे, डीआईजी लक्ष्मी सिंह व एसएसपी जे. रविन्द्र गौड समेत सभी पुलिस अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया।

कैंट बोर्ड आफिस के बाहर तोडफोड, आगजनी
मेरठ कैंट में सदर हनुमान चौक पर 210बी बिल्डिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान मारे गए लोगों से क्षेत्रवासियों में आक्रोश उभर आया। आक्रोशित लोगों ने सैकडों की संख्या में कैंट बोर्ड आफिस के बाहर धावा बोल दिया। लोगों ने तोडफोड करते हुए आगजनी का प्रयास किया। लोगों के आक्रोश को देखकर फिलहाल कैंट बोर्ड के सभी अधिकारी भूमिगत हो गए हैं। घटना के विरोध में सदर, आबूलेन, बेगमपुल आदि समेत कैंट के सभी बाजार व्यापारियों ने बंद कर दिए हैं।

भाजपाईयों ने किया सदर थाने का घेराव
मेरठ कैंट में सदर हनुमान चौक पर 210बी बिल्डिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान मारे गए लोगों की घटना के विरोध में सदर थाने पर भाजपाईयों का जमावडा लग गया। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल व महापौर हरिकान्त अहलूवालिया के अलावा छावनी परिषद की अध्यक्षा आदि सैकडों की भीड में सदर बाजार थाने पहुंच गए और घेरावा करते हुए परिसर में बैठकर धरना दे दिया। भाजपाईयों व व्यापारियों ने कैंट बोर्ड अफसरों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सख्त कार्यवाही करने की मांग की।

कल मेरठ बंद का ऐलान
मेरठ कैंट में सदर हनुमान चौक पर 210बी बिल्डिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान मारे गए लोगों की घटना के विरोध में व्यापारियों ने मेरठ बंद का ऐलान कर दिया है। आज घटना के बाद से सदर बाजार, आबूलेन, बेगमपुल, वेस्ट एंड रोड समेत कैंट के सभी बाजारों में दुकानों के शटर गिरा दिए गए। व्यापारियों ने कल मेरठ बंद का ऐलान कर दिया है। एनडीआरएफ की टीम की अगुवाई में अभी राहत व बचाव कार्य जारी है।

कैंट बोर्ड अफसरों पर हत्या का मुकदमा
मेरठ कैंट में सदर हनुमान चौक पर 210बी बिल्डिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान मारे गए दीपक शर्मा व अन्य के परिवारजनों के तहरीर पर सदर बाजार पुलिस ने चार अफसरों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। कैंट बोर्ड के सीईओ राजीव श्रीवास्तव, सीईई अनुज कुमार सिंह, जेई पीयूष गौतम व अवधेश यादव के खिलाफ साजिशन बुलडोजर चलाकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना के बाद लोगों के आक्रोश से बचने के लिए कैंट बोर्ड के अधिकारी सब एरिया में पहुंच गए हैं। एसपी सिटी ने फोन पर कैंट बोर्ड अफसरों को लताड लगायी है।
  • Google Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

Item Reviewed: कैंट बोर्ड ने गिरायी 210बी बिल्डिंग, कई लोग दबे | देखें वीडियो Description: Rating: 5 Reviewed By: Live MEERUT
Scroll to Top