स्मार्ट सिटी मिषन को आगे बढ़ाते हुये विद्या नाॅलेज पार्क में वोटिंग कैम्प लगाया गया। भाजपा नेता लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने कैंप का शुभारम्भ किया। महानिदेषक डा. पी. बसाक एवं डीन रोहित खोखर ने छात्रों, कर्मचारियों एवं षिक्षकों को इस मुहिम में जुड़ने के लिये प्रेरित किया।
स्मार्ट सिटी की वोटिंग को आंदोलन के रूप में चलाकर मेरठका नाम पूरे देष में रोषन करने हेतु विद्या प्रबंधन तंत्र के अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रबंधकीय निदेषक सौरभ जैन, कार्यकारी निदेषक विषाल जैन ने सक्रिय सहयोग दिया। इस कार्य में डा. आदित्य गौतम, डा. ताराषंकर, सौरभ शर्मा सहित महत्वपूर्ण पदाधिकारियों ने कर्मचारियों एवं कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर सौरभ जैन ने कहा कि मेरठ के स्मार्ट सिटी बनने से ही इस शहर का समुचित विकास होगा।
0 comments:
Post a Comment