Latest News

Translate Language

Monday, 27 June 2016

अन्तरराष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस पर गोष्ठी का आयोजन


अन्तरराष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस के अवसर पर गांव बटजेवरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मद्यनिषेध विभाग द्वारा कार्यक्रमों का आयेाजन कराया गया। जिसमंे विद्यालय में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी में लगे स्लोगनों के माध्यम से ग्रामीणों को नशे की बुराईयों से अवगत कराया गया। 
इस अवसर पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी सरबजीत सिंह कपूर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया की बढते अपराधों व दुर्घटनाओं की जननी नशा है। 
संगोष्ठी को ग्राम प्रधान श्रीमती सोनू पत्नी जयवीर राणा, संजीव कुमार, अख्तर हसनैन जैदी डायरेक्टर नशा मुक्ति केन्द्र, ऋषिपाल, उप क्षेत्रिय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी प्रकाश सिंह गावर, जिला मद्यनिषेध अधिकारी आलोक कुमार आदि ने अपने विचारों से ग्रामीणों को नशे की बुराईयों से अवबत कराया।

  • Google Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

Item Reviewed: अन्तरराष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस पर गोष्ठी का आयोजन Description: Rating: 5 Reviewed By: Live MEERUT
Scroll to Top