Latest News

Translate Language

Monday, 27 June 2016

स्मार्ट सिटी में सब कुछ स्मार्ट तरीके से होगा-कमिश्नर



आयुक्त कैम्प कार्यालय में स्मार्ट सिटी के सम्बंध में आहुत बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर आलोक सिंन्हा ने कहा कि स्मार्ट सिटी सुनहरे भविष्य का द्योतक है तथा इसके लिये आमजन का सहयोग आवष्यक हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में सब कुछ स्मार्ट तरीके से होगा, इसके लिये हमें स्मार्ट गोल, स्मार्ट सोच, स्मार्ट विज़न के साथ आगे बढना होगा। इस अवसर पर महापौर हरिकांत अहलूवालिया, नगर आयुक्त डीके कुशवाह एसएसपी जे0रविन्द्र गौड़,एसपी सिटी ओम प्रकाष, एसपी यातायात किरन यादव, मेरा शहर मेरी पहल के एस0के0 शर्मा, अमित कुमार अग्रवाल, अमित नागर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।


  • Google Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

Item Reviewed: स्मार्ट सिटी में सब कुछ स्मार्ट तरीके से होगा-कमिश्नर Description: Rating: 5 Reviewed By: Live MEERUT
Scroll to Top