Latest News

Translate Language

Monday, 27 June 2016

रोज़ा इफ़्तार कार्यक्रम में देश के लिये अमन व तरक्की की दुआऐं मांगी




जिला प्रषासन द्वारा कलैक्ट्रेट प्रांगण में रोज़ा इफ़्तार कार्यक्रम का आयोजन कराया जिसमें सभी धर्मो और वर्ग के व्यक्तियों ने प्रतिभाग कर देष के लिये अमन व तरक्की,साम्प्रदायिक सौहार्द, भाईचारा व अखण्डता की दुआऐं मांगी। इस अवसर पर मंडलायुक्त आलोक सिन्हा ने कहा कि सभी को मिलकर देष की तरक्की में अपना अमूल्य योगदान देना चाहिए ताकि अनेकता में एकता की परिकल्पना फलीभूत हो सके।



 इस दौरानह जिलाधिकारी पंकज यादव ने अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ सभी आगन्तुकों का स्वागत किया। रोजा अफ्तार के बाद शहर काजी जैनुल साजिद्दीन ने रोजेदारों को नमाज़ अदा कराकर देष व प्रदेष की तरक्की, शान्ति और आपसी सौहार्द प्रेम की दुआ मांगी।


 इस अवसर पर राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त, रफीक अंसारी, आईजी सुजीत पाण्डेय, एसएसपी जे रविन्द्र गौड़, आरएफसी नेहा शर्मा, सीडीओ नवनीत सिंह चहल, नगर आयुक्त डीके कुशवाह, जेडीसी राधेश्याम मिश्रा, एडीएम ई दिनेष चन्द, एडीएम नगर एसके दूबे, एडीएमएफ गौरव वर्मा, एडीएमएलए डीपी श्रीवास्तव, नगर मजिस्त्रते केशव कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर ओमप्रकाश, एसपी देहात डा0 प्रवीण रंजन सिंह, अपर नगर आयुक्त रामभरत तिवारी, एमडीए वित्त नियंत्रक वसी अहमद, एसडीएम मवाना अरविन्द सिंह, सरधना कुमार भूपेन्द्र सिंह, सदर ऋतु पूनिया, एसीएम ज्योति राय,शिव कुमार, रामगोपाल आदि के अतिरिक्त सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, डा0चरण सिंह लिसाडी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनय प्रधान, सपा नेता आदिल चैधरी, संगीता राहुल, चैतन्यदेव, रालोद नेता डा0राजकुमार सांगवान, व्यापारी नेता नवीन गुप्ता, विपुल सिंघल, रजनीश रज्जन, स0राजवीर सिंह, नरेन्द्र करनैल, विशाल जैन, भावेश जैन, मोहित जैन, ठा0प्रीतिश सिंह, योगेश जैन अरिहंत, पूर्व सांसद शाहिद अखलाक, धर्म दिवाकर, परविन्दर इशू, मानसी संस्था अध्यक्षा श्रीमती साधना श्रीवास्तव, अमित नागर, अमित अग्रवाल, मनीष शारदा, रोहित गुर्जर, सचिव मंडी रामकुमार यादव आदि के साथ सभी कलक्ट्रेट कर्मचारी मौजूद रहे।


  • Google Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

Item Reviewed: रोज़ा इफ़्तार कार्यक्रम में देश के लिये अमन व तरक्की की दुआऐं मांगी Description: Rating: 5 Reviewed By: Live MEERUT
Scroll to Top