कुत्ते के काटने के बाद रैबीज की वैक्सिन लगवाने के बाद भी किशोरी की मौत हो गई है। जिसके चलते उसके परिजनों में मातम का माहौल है। किशोरी की मौत के बाद इलाके में शौक की लहर के साथ भय भी पैदा हो गया है।
जानकारी के मुताबिक़ सरधना थानाक्षेत्र के गांव नवाबगढ़ी निवासी स्वर्गीय वकील कि 15 वर्षीय पुत्री नर्गिस को कुछ दिन पूर्व मोहल्ले के ही एक कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बाद नर्गिस के चिकित्सक कि सलाह से एन्टी रैबीज के इंजेक्शन लगवा दिए थे, लगभग आठ दिन पूर्व अचानक नर्गिस कि तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद स्थानीय चिकित्सक के यहाँ उपचार के लिए ले जाया गया। आराम न लगने पर झाड़ फून्ख भी कराई गई हालत और अधिक बिगडऩे पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
जहाँ चिकित्सकों को नर्गिस ने रैबीज के लक्षण नजर आए, जिसके चलते उन्होंने नर्गिस को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। आठ दिनों तक चिकित्सकों द्वारा की गई कोशिश नाकाम रही और नर्गिस को कुत्ते जैसी हड़क उठने के बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि कुछ वर्ष पूर्व नर्गिस के माता पिता कि मौत के बाद उसका मामा इंतज़ार नर्गिस व उसके चार भाई बहनों का पालन पोषण कर रहा था। नर्गिस कि मौत के बाद जहाँ गांव में शोक कि लहर है, वहीं कुत्ते के काटने से हुई मौत से लोगों में भय पैदा हो गया है। वह लोग अधिक भयभीत है, जिन्हें पहले कभी कुत्ते ने काट रखा है। अधिक भय इस कारण भी है कि एंटी रैबीज का वैक्सीन लगने के बाद हड़क उभर कर नर्गिस कि मौत हुई है।a
0 comments:
Post a Comment