जिला प्रबन्धक, यूपी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. मेरठ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए नगरीय क्षेत्रों में निवास करने वाले अनुसूचित जाति के गरीब एवं बेरोजगार ऐसे व्यक्ति जो स्वतरू रोजगार योजना में ऋण लेकर अपना स्वरू रोजगार के दुकान करना चाहते है तथा धोबी समाज के व्यक्तियों के लिए लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना रुपये एक लाख व रुपये 2.16 लाख की परियोजना निगम के माध्यम से संचालित गयी है। उन्होंने बताया कि उक्त के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। इसके लिए आवेदक की वार्षिक आय नगरीय क्षेत्र में रुपये 56,460 (छप्पन हजार चार सौ साठ) से अधिक न हो एवं पूर्व में कोई शासकीय अनुदान प्राप्त न किया हो।
उन्होंने नगरीय क्षेत्र के ऐसे बेरोजगार व्यक्तियों से कहा है कि वे अपना आवेदन पत्र सादे कागज में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय व जाति प्रमाण पत्र सहित 13 जुलाई तक कार्यालय- जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबन्धक, युपी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. विकास भवन के कक्ष संख्या 39 में किसी भी कार्य दिवस में जमा करा सकते है। इस संबध में अधिक जानकारी कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
0 comments:
Post a Comment