आयुक्त कैम्प कार्यालय में आगामी मैराथन दौड़ के सम्बंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मण्डलायुक्त आलोक सिन्हा ने बताया कि आगामी मैराथन दौड़ 19 फरवरी 2017 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने मैराथन दौड़ की सभी जानकारियों को वेबसाइट पर अपलोड करने व सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के लिये सम्बंधित को निर्देशित किया तथा बताया कि इस बार प्रतिभागी को मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करने के लिये सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा।
मण्डलायुक्त ने आगामी मैराथन दौड़ के सम्बंध में आयोजन समिति की बैठक अतिशीघ्र बुलाने के लिये निर्देशित किया तथा यूपी एथलेटिक्स एशोसिऐशन के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह फुल व हाफ मैराथन के अतिरिक्त अन्य कौन-कौन सी दौड़ आयोजित की जानी है। इस सम्बंध में पूरी कार्ययोजना बनायें। उन्होंने बताया कि मैराथन दौड़ के लिये ऑनलाइन आवेदन मैराथन दौड़ की तिथि से दो माह पूर्व प्रारम्भ हो जायेंगे।
इस अवसर पर यूपी ऐथलेटिक्स एशोसिऐशन के चेयरमैन आशुतोष भल्ला, सचिव पीके श्रीवास्तव व जिला ऐथलेटिक्स एशोसिऐशन के सचिव राजा राम व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment