लालकुर्ती थानाक्षेत्र के बेगमपुल स्थित सैकलेश ड्राईक्लीनर्स के संचालक दीलीप सहगल के कमरे में आग लगने के बाद देर रात संदिग्ध हालात में उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि आग लगने से वह सदमें में आ गए थे और हार्ट अटैक पडऩे से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद व्यापारियों ने शोक प्रकट करते हुए बाजार बंद रखा।
सैकलेश ड्राईक्लीनर्स के संचालक दीलीप सहगल देर रात शोरूम के पीछे अपने घर में पत्नी के साथ कमरे में सो रहे थे। करीब चार बजे अचानक उनके कमरें में शोर्ट सर्किट से आग लग गई। दीलीप व उनकी पत्नी ने आग बुझाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि इसी दौरान बाल्टी को लेकर जाते हुए दीलीप अचानक नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। दीलीप की मौत के बाद व्यापारियों ने शौक प्रकट किया है और व्यापारियों का कहना है कि 62 वर्षीय दीलीप की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है।
0 comments:
Post a Comment