करन क्रिकेट एकेडमी ने वाईएमसीए (रेड) को खिताबी मुकाबले में हराकर जेके टायर एडवेचर क्रिकेट कप अपने नाम कर लिया। करन क्रिकेट एकेडमी के 163 रन के जवाब में वाईएमसीए (रेड) 140 रन पर आल आउट हो गई।
वाईएमसीए सातताल-नैनीताल के मैदान पर खेली गई प्रतियोगिता के फाइनल मैच में वाईएमसीए और करन क्रिकेट एकेडमी की टीमें आमने-सामने थीं। करन क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। निर्धारित 20 ओवर में टीम ने 6 विकेट पर 163 रन बनाए। अमरदीप ने 55 रन (नॉट आउट), देव शर्मा ने 35, जबकि जैद ने 25 रन व विनायक ने 23 रन का योगदान दिया। वाईएमसीए की ओर से दीपक व राहुल ने दो-दो विकेट लिए। वाईएमसीए की जवाबी कार्रवाई निष्प्रभावी रही।
पूरी टीम 18.1 ओवर में 140 रन पर ही ढेर हो गई। टिंकू ने 47 रन और हिमांशु ने 25 रन का योगदान दिया। करन क्रिकेट एकेडमी के आयुष ने चार, आर्यन गौड़ ने तीन, जबकि आर्यन तोमर ने दो विकेट लिए। इस तरह करन क्रिकेट एकेडमी ने फाइनल मुकाबला 23 रन से अपने नाम कर लिया। विजेता करन क्रिकेट एकेडमी को श्18वीं ऑल इंडिया जेके टायर एडवेंचर अंडर-14 क्रिकेट कप्य प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरिज देव शर्मा, बेस्ट बालर आयुष चौधरी, बेस्ट बैट्समैन अमरदीप, जबकि बेस्ट विकेट कीपर दिवेश रहे। करन क्रिकेट एकेडमी की टीम के मैनेजर फैज व कोच सलमान खान रहे।
0 comments:
Post a Comment