Latest News

Translate Language

Monday, 27 June 2016

दिनदहाड़े खल व्यापारी से लाखों की लूट

सरधना क्षेत्र में बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद है, इसका अंदाजा इसी घटना से लगाया जा सकता है कि नगर के भीड़भाड़ वाले मुख्य गंज बाजार में बाइक सवार नकाब पोश तीन बदमाश आए और हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए खल व्यापारी से लगभग एक लाख रूपये लूटकर ले गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित व्यापारी दीपक जैन ने शोर मचाया, जिसके बाद बाजार में खड़े लोगों ने लुटेरों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके में चैकिंग अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। नगर के चैक बाजार निवासी दीपक जैन पुत्र राजकुमार जैन ने नगर के गंज बाजार में खल चूरी कि दुकान कर रखी है।


दीपक जैन के मुताबिक़ वह अपने नोकर मोनू निवासी मोहल्ला आदर्श नगर के साथ दुकान पर बैठा हुआ था। दोपहर लगभग दो बजे एक बाइक पर तीन युवक आए जिनमें से दो युवकों ने मुंह पर कपड़ा लपेट रखा था, जिन्होंने दुकान में घुसते ही हथियार निकाल लिए, एक बदमाश ने दुकान मालिक व नोकर मोनू कि कनपटी पर तमंचा लगा दिया तथा दो बदमाशों ने जान सेे मारने कि धमकी देते हुए गल्ला खुलवाया, जिसमें रखे लगभग एक लाख रूपये लूटकर लिए।

शोर मचाने या पीछा करने पर भी गोली मारने की धमकी दी गई और लूट करके भाग गए बदमाशों के जाने के बाद उसने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के दुकानदार व अन्य लोग बदमाशों के पीछे भागे, लेकिन बदमाश हथियार लहराते हुए भागने में कामयाब हो गए। इसी के साथ पुलिस को भी घटना से अवगत कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेने के बाद इलाके में चैकिंग अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा ने लुटेरों की पहचान के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों कि फुटेज खंगाली। पीड़ित दीपक जैन ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाई कि मांग कि है। दिनदहाड़े हुई लूट कि घटना से व्यापारियों में भारी रोष है।
  • Google Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

Item Reviewed: दिनदहाड़े खल व्यापारी से लाखों की लूट Description: Rating: 5 Reviewed By: Live MEERUT
Scroll to Top