सदर बाजार थाना क्षेत्र के रेस कोस में ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। सदर बाजार थाना पुलिस ने बताया कि शव की पहचान कराने के प्रयास किएं जा रहे है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
शुक्रवार सुबह पुलिस को राहगीरों ने जानकारी दी कि एक युवक का शव रेस कोर्स लाइन पर पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुुची। उन्होंने आस-पास के लोगों से शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। आशंका जताई जा रही है कि युवक की ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। वहीं पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment