मेरठ में गढ रोड स्थित डा. अम्बेडकर कालेज में आयोजित जिला स्तरीय एक दिवसीय भाईचारा सम्मेलन में शुक्रवार को संबोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी कैंट विधानसभा/पूर्व विधायक सतेन्द्र सोलंकी ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नोटबंदी पर मोदी सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा पिछले महीनों में खातों में जमा कराए गए चंदे का हिसाब दे। सोलंकी ने कहा कि नोटबंदी से कालाधन रखने वालों को कोई दिक्कत नहीं हुई, जबकि आम जनता को खामियाजा भुगतना पड रहा है। वहीं, कैंट विधानसभा क्षेत्र में पिछले 27 सालों से भाजपा विधायक पर जनता से विकास के नाम पर छल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को करारा जवाब जरूर देगी।
Translate Language
Friday, 30 December 2016
- Google Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment