माईक्रो फाईनेंस कंपनी का कर्जा माफ कराने के लिए यूडीएफ पार्टी ने दर्जनों लोगों के साथ डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है तो वह फाईनेंस कंपनी को पैसा का से दे। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा।
यूडीएफ पार्टी के जिलाध्यक्ष लोकेश न्यायी ने कहा कि नोटबंदी के बाद गरीबों को खाने के लाले पड़ गए है। वहीं फाईनेंस कंपनियां उनसे रूपये मांग रही है। ऐसे मेें व अपना घर का खर्च नहीं उठा पा रहे तो वह फाईनेंस कंपनियों को कहा से रूपये दे। उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम डीएम को दिए ज्ञापन में मांग रखी कि फाईनेंस कंपनी गरीबों का उत्पीडन न करें और जो गरीबों ने उनसे लोन लिया है, उन्हें माफ किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनियों द्वारा गरीबों को जेल भिजवाने और नोटिस देने की धमकी दी जाती है, जिस कारण गरीबों में भय व्याप्त है। इसलिए गरीबों के लिए फाईनेंस कंपनियों द्वारा दिया गया कर्जा माफ किया जाए। प्रदर्शनकारियों में रोहित कुमार त्यागी, शबनम, संतोष, सरताज, फिरोज खां, दानिश, लोकेश त्यागी आदि भी शामिल रहे।
0 comments:
Post a Comment