जानी थाना क्षेत्र में देर रात आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने एक घर पर धावा बोलते हुए परिवार को बंधक बनाकर जेवर और नकदी लूट ली। इस दौरान विरोध कर रहे पिता-पुत्र को बदमाशों ने गोली मार दी। हालांकि पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है।
जानी कलां में बुंदू का परिवार रहता है। बुंदू के अनुसार देर रात करीब एक बजे आधा दर्जन हथियाबंद बदमाशों ने खुद को पुलिस बताकर घर का दरवाजा खुलवाया। इसके बाद बदमाशों ने घर के सभी लोगों को हथियारों की नोंक पर कवर करते हुए एक कमरे में बंद कर दिया। बुंदू के अनुसार विरोध करने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिसमें एक गोली उनके पैर में लगी और उनके पुत्र उस्मान भी गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद बदमाशों ने पूरे घर को खंगालते हुए सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली और फरार हो गए। बदमाशों ने जाने के बाद बुंदू के शोर मचाने पर आसपास लोग एकत्र हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से पूछताछ की। वहीं पुलिस के अनुसार घटना को संदिग्ध बताया गया है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कुछ समय पूर्व इसी परिवार के बच्चे का अपहरण हो गया था। इस मामले में एक पड़ौसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिस मामले में समझौता करने के लिए उक्त पड़ौसी का दामाद बुंदू के परिवार के पर दबाव बना रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद उसी को फंसाने के लिए डकैती की पटकथा लिखी गई है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0 comments:
Post a Comment