थाना सदर पुलिस ने मुठभेड के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने लूटी हुई एसएक्स-4 कार, मोबाइल, दो पिस्टल व एक तमंचा बरामद किया है। तीनों बदमाश पल्लवपुरम, कंकरखेडा व टीपीनगर में लूट की कई बडी वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
बदमाशों के नाम दानिश पुत्र केसर निवासी सद्दीकनगर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर, आसू उर्फ आसमोहम्मद पुत्र शरीफ निवासी शौकत वाली गली ऊंचा सद्दीकनगर लिसाडी गेट व अकरम पुत्र रहमत निवासी जोहड वाली मस्जिद, खालापार थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर बताए गए हैं। उनके दो साथी इनाम व सलीम अभी फरार हैं।
0 comments:
Post a Comment