Latest News

Translate Language

Sunday, 31 July 2016

औघडऩाथ मंदिर में बढ़ाई सुरक्षा Live Meerut News

सोमवार को शिवरात्रि पर कावंड यात्रा का समापन हो जाएगा। एक जुलाई को कांवडिय़े जल अर्पित करने के लिए औघडऩाथ मंदिर तक पहुंच गए है। कुछ कावंडियों तेज गति के साथ मंदिर पहुंच रहे है। ऐसे में औघडऩाथ मंदिर में डीएम व एसएसपी समेत आला अफसरों ने पूरी सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तैयारी कर ली है। औघडऩाथ मंदिर समिति की ओर से भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

औघडऩाथ मंदिर में कांवडिय़ों का डेरा लग गया है। मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मानें तो रविवार को लाखों की संख्या में कावंडियां मंदिर में पहुंच चुके है। जलाभिषेक के लिए टै्रफिक पुलिस ने सर्वत्र चैक से औघडऩाथ मंदिर तक के रास्ते को बंद कर दिया है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो यहां से अब भक्तों को पैदल ही चलना होगा। यहीं नहीं रविवार को अन्नपूर्णा मंदिर से वाला रास्ता भी बंद कर दिया गया है।

आरएएफ की कंपनी तैनात
औघडऩाथ मंदिर की और वहां आने वाले भक्तों की सुरक्षा के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की डी-108 बटालियन की पूरी कंपनी तैनात कर दी गई है। आरएएफ के असिस्टेंट कमांडेंट आरबी सिंह ने बताया कि पूरे शहर में दो कंपनी जवान लगे हुए हैं। एक प्लाटून बेगमपुल पर सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं। एक प्लाटून कंकरखेड़ा में तैनात है। एक प्लाटून में 60 जवान होते हैं। एक पूरी कंपनी औघडऩाथ मंदिर की सेवा में लगी हुई है। एक कंपनी में 120 जवान होते हैं।

अफसर भी मुस्तैद-
औघडऩाथ मंदिर में व्यवस्थाओं से लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी प्रशासनिक और पुलिस प्रशासन अलर्ट है। अधिकारियों ने मंदिर के कंट्रोल रूम में सभी कैमरों को चेक किया, साथ ही कांवडिय़ों को लेकर की गई व्यवस्था को भी देखा। पिछले कुछ दिनों से औघडऩाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान तैनात हैं।
#Live Meerut News

  • Google Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

Item Reviewed: औघडऩाथ मंदिर में बढ़ाई सुरक्षा Live Meerut News Description: Rating: 5 Reviewed By: Ashish
Scroll to Top