कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में कमी के बीच सरकार ने रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती का ऐलान किया है। कीमत में कमी के बाद पेट्रोल 1.42 और डीजल 2.01 रूपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है। ये कीमत आज आधी रात से लागू हो जाएगी। इस महीने पेट्रोल डीजल के दाम में यह तीसरी कटौती है। रविवार रात आधी रात से दिल्ली में पेट्रोल 61.09 रूपये प्रति लीटर हो जाएगा। इसी तरह, डीजल 52.27 रूपये प्रति लीटर हो जाएगा। इससे पहले बीती 15 जुलाई पेट्रोल 2.25 रूपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 42 पैसे प्रति लीटर घटाए गए थे। महीने के शुरूआत एक जुलाई को पेट्रोल के दाम 89 पैसे जबकि डीजल के दाम 49 पैसे प्रति लीटर घटाए गए थे। जबकि इससे पहले एक मई से लेकर दाम में चार बार वृद्धि हुई थी।
#Live Meerut News
Translate Language
Sunday, 31 July 2016
- Google Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment