किला-परीक्षितगढ के शौंदत्त गांव में गोली मारकर मां-बेटे को मौत के घाट उतार दिया। शौंदत्त निवासी शाहिद की पत्नी जुबैदा व उसके दो वर्षीय बेटे मौ. आहद को बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर गोली मार दी। गोली लगने के बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोहरे हत्याकांड के बाद गांव में तनाव हो गया। एसपी देहात व सीओ सदर देहात पलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि महिला जुबैदा 5 माह के गर्भ से थी। पुलिस वारदात की जांच-पडताल में जुट गई है।
Translate Language
Tuesday, 26 July 2016
- Google Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment