(लाइव मेरठ)-रथ यात्रा के मुख्य अतिथि श्री राजीव श्रीवास्तव और उनकी पत्नी श्रीमती मंजू श्रीवास्तव रही ! यात्रा के पूजन कर्ता श्री नेहा मित्तल और श्री अमित मित्तल रहे ! प्रथम तिलक / श्रीमती नमिता गुप्ता .श्रीमती गीता गुप्ता , श्रीमती रजनी गुप्ता ने किया ! आरती कर्ता / श्री महेश गुप्ता , श्री संजय गुप्ता , श्री रवि गुप्ता ने की आरती ! उद्घाटन कर्ता / श्रीमती बीना वाधवा , और उनके पति श्री सुनील वाधवा ने किया . विशिष्ट अतिथि / श्रीमती स्वाति अहलूवालिया , श्री रिकिन अहलूवालिया ने किया ! स्वागत कर्ता / श्री मंजू गोयल रही ! शहर में जगह जगह प्रसाद वितरण किया गया ! खास बात यह रही की रथ यत्र में डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहा ! हर तरफ रथ यात्रा का स्वागत किया गया ! बैंड की धुनों पर भक्त खूब नाचे ! मेरठ के मुख्य मार्गो से होती हुई रथ यात्रा वापस मंदिर पर आ के संपन हुई ! इस रथ यात्रा का आयोजन भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर समिति एवं श्री बिल्लेश्वर नाथ मंदिर , ( सदर थाने के पास ) सदर मेरठ कैंट किया !
Translate Language
Wednesday, 6 July 2016
- Google Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment