बुढ़ाना गेट (स्वामी पाडा) स्थित किड्स किंगड्म प्ले स्कूल में आज ईद की पूर्व संध्या पर ़विषेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने सुन्दर परिधानों में सजकर सभी का मन आकर्षित कर लिया। अबूजर, सहरिष, आदया, दानिया, पर्व, पीहू, अंष आदि बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढकर हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों को ईद के त्यौहार का महत्व बताया गया और साथ ही यह भी बताया गया कि हमें एक दूसरे के साथ प्यार व सौहार्द से रहना चाहिए। बच्चों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की शुभकामनायें दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के डायरेक्टर उत्सव कर्णवाल के साथ गरिमा शार्मा, सारिका रस्तौगी, साक्षी रस्तौगी, वैष्णवी शर्मा, ऋतु शर्मा, प्रियंका जौहरी, कोपल गुप्ता आदि का योगदान रहा।
0 comments:
Post a Comment