सरकार द्वारा बेटियों की सुरक्षा के लिये भले ही विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हो परन्तु हमारे समाज की सोच बेटियों को लेकर अभी भी पहले की तरह ही दकियानूसी दिख रही है। एक ऐसा ही मामला लेकर मेरठ की एनजीओ सारथी संस्था की अध्यक्षा कल्पना पांडे मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची तथा उन्होने एक पीडित विवाहिता व उसकी नवजात बेटी को न्याय देने की एसएसपी गुहार लगाते हुए कहा कि ससुरालियों के द्वारा लडकी होने पर विवाहिता को घर से बाहर निकाल दिया है।
कल्पना पांडे ने एसएसपी को अवगत कराया की मोनिका शर्मा नामक महिला की तरूण शर्मा नाम के युवक से शादी करीब एक वर्ष पूर्व हुई थी तथा शुरू से ही मोनिका के ससुरालिए दहेज के लिये उसका उत्पीडन करते रहे। उन्होने बताया की गत माह मोनिका के जब लडकी को जन्म दिया तो उसके ससुरालियों ने लडकी होने से नाराज होकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। जिसके चलते आज वह न्याय की गुहार लेकर यहां पर आई है। उन्होने दोषी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग को उठाया।
0 comments:
Post a Comment