फलावदा के मोहल्ला भूतवाडा निवासी हाफिज अय्यूब के घर में गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने से मोहल्ले में भगदड मच गई। हादसे में हजारों का सामान जलकर राख हो गया। युवक अब्दुल वहाब ने हिम्मत दिखाकर रेत डालते हुए आग पर काबू पाया। मकान मालिक हाफिज अय्यूब कपडे की फेरी लगाने का काम करता है।
0 comments:
Post a Comment